चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट में जयंती भवन से मीना बाजार को नहीं होगा टैक्सियों का संचालन, एसएचओ ने बैठक में दी चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/लोहाघाट। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर लोहाघाट नगर की यातायात व्यवस्था को लेकर बुधवार को लोहाघाट थाने में एसएचओ अशोक कुमार समस्त टैक्सी चालकों के साथ बैठक की। जिसमें नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान टैक्सी चालकों ने अपनी समस्याएं भी रखीं।

गुमदेश टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन सिंह धौनी ने बताया कि पंचेश्वर स्टैंड में बनी रिंग रोड में लोगों के द्वारा भवन निर्माण सामग्री के साथ-साथ वहां मशीनरी को खड़ा कर दिया जाता है तथा प्राइवेट वाहनों के द्वारा सवारियों को ढोया जा रहा है। जिस कारण उन लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी हैं। वहीं चम्पावत व टनकपुर स्टैंड के वाहन चालकों ने कहा उनके गैस गोदाम के पास बने स्टैंड में पुराने वाहन खड़े कर दिए गए हैं, जिस कारण उन्हें अपनी टैक्सियों को खड़े करने के लिए जगह तक नहीं मिल पा रही है। उन्होंने पुलिस से समस्या के समाधान की मांग की। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने पुलिस कर्मियों को सड़क व स्टैंड को बाधित करने वाले व्यक्तियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त टैक्सी चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवरलोड सवारियां न बैठाने, बीच सड़क में समान न उतारने तथा सवारियों को न बैठाने के निर्देश दिए। साथ ही जयंती भवन से मीना बाजार को किसी भी टैक्सी वाहन के संचालित होने पर वाहन का चालान करने तथा सीज करने की चेतावनी दी। कहा कि सिर्फ इमरजेंसी में ही टैक्सियों को इस मार्ग में संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। एसएचओ ने कहा शराब पीकर वाहन चलाने पर तुरंत वाहन सीज कर दिया जाएगा। वहीं समस्त टैक्सी चालकों ने पुलिस को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में मदन सिंह, मनोहर सिंह, महेंद्र नाथ, दीपक सिंह, नित्यानंद जोशी, गोविंद सिंह, नाथ सिंह, सतीश कुमार, भुवन चंद्र, रोहित सिंह, भुवन सिंह आदि मौजूद रहे।