काटने के बाद डिब्बे में बंद कर सांप को अस्पताल लेकर पहुंच गया टेलर
लोहाघाट/चम्पावत। एक टेलर को रात में सांप ने डंस लिया, लेकिन दर्जी ने हिम्मत नहीं हारी और सांप को डिब्बे में बंद किया और उसे लेकर उपचार के लिए उप जिला अस्पताल पहुंच गया। यह देख अस्पताल का स्टाफ चौंक गया। अस्पताल में तत्काल इलाज मिलने से दर्जी की हालत अब ठीक है। इधर अस्पताल में सांप और घायल को देखने वालों की भीड़ लग गई।

लोहाघाट के सुंई पऊ के छमनियां तोक में खटीमा नगला तराई निवासी संजय ढाली (45) सिलाई का काम करता है। बुधवार देर रात सांप ने उसके पैर में डंस लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। दर्जी ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर लिया। आनन फानन में एनयूजे संगठन के कोषाध्यक्ष गौरी शंकर पंत और भूपेंद्र दर्जी को लेकर उपजिला अस्पताल लोहाघाट पहुंचे। अस्पताल आते वक्त दर्जी अपने साथ डिब्बे में बंद सांप को भी ले आया, ताकि चिकित्सक उसकी पहचान कर उसका उपचार कर सकें। उपजिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने बताया कि घायल को आवश्यक उपचार दिया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। चिकित्सा अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि सांप के काटने की स्थिति में घबराएं नहीं, तुरंत अस्पताल पहुंचकर उपचार कराएं।


