अखिल भारतीय सर्विसेज फुटबॉल प्रतियोगिता में दम दिखाएंगे शिक्षक रचित वल्दिया
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 13 से 17 मार्च तक अखिल भारतीय सर्विसेज राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता प्रस्तावित है। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ जिले के दो और चम्पावत जिले के एक शिक्षक भी फुटबॉल खेलेंगे। तीनों शिक्षक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं। पिथौरागढ़ के राजकीय हाईस्कूल नैनीभार में कार्यरत शिक्षक नितिन उप्रेती और जीआईसी मायालेख के शिक्षक राजेंद्र खोलिया और चम्पावत के राजकीय हाईस्कूल छीनीगोठ के शिक्षक रचित वल्दिया को भी इस प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की फुटबॉल टीम में चुना गया है।
वहीं खटीमा निवासी व टनकपुर के छीनीगोठ शिक्षक रचित सेंटर फार्वर्ड की पोजिशन में खेलेंगे। वल्दिया दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 13 से 17 मार्च तक प्रस्तावित इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। राजकीय शिक्षक संघ चम्पावत के जिलाध्यक्ष पान सिंह मेहता, शिक्षक पल्लव जोशी, रवि बगोटी, त्रिलोचन जोशी टीसी गुरु, पवन कुमार, राजू बिष्ट, सुरेंद्र पाल, सीएस खोलिया, सुंदर सिंह बोरा, अकबर अली आदि ने शिक्षक वल्दिया को बधाई दी है।
शिक्षक बंशीधर का राज्य की सिविल सर्विसेज बैडमिंटन टीम में चयन
जूनियर हाईस्कूल धाराकौली के सहायक अध्यापक पाखूं निवासी बैडमिंटन खिलाड़ी बंशीधर जोशी का चयन राज्य की सिविल सर्विसेज बैडमिंटन टीम में हुआ है। 12 मार्च को देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए ट्रायल में शानदार खेल के आधार पर उन्होंने जगह बनाई है। 23 मार्च को पंजाब के पंचकूला में होने वाली प्रतियोगिता में जोशी उत्तराखंड की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।