विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने चम्पावत जिले में भी किया कार्यबहिष्कार
चम्पावत। पुरानी पेंशन बहाल किए जाने समेत 33 मांगों को लेकर आज प्रदेश में राजकीय शिक्षक संघ द्वारा तालाबंदी व कार्यबहिष्कार किया जा रहा है। चम्पावत जिले के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक भी कार्यबहिष्कार पर रहे और उन्होंने प्रदर्शन किया।
शिक्षकों ने आरोप लगाया कि राजकीय शिक्षक संघ की 33 महत्वपूर्ण मांगों पर सहमति बनने के बावजूद सरकार और विभाग द्वारा आदेश जारी न होना शिक्षकों के साथ धोखा है। इसके विरोध में सभी विद्यालयों में शिक्षकों ने एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया। कार्यबहिष्कार करने वालों में राजेश पंत, कृष्ण कुमार उपाध्याय, मनोज जोशी, नवीन जोशी, मदन राम, मुकेश टम्टा, सीएस पुजारी, चंद्र प्रकाश टम्टा, सुरेश राम, बीना चौधरी, ममता पंगरिया, शहजाद खुर्रम, बृजेश कुमार, आनंद सिंह, ललित भट्ट, विमला भंडारी, लता कालाकोटी, कंचन देवरानी, राजेंद्र बोहरा आदि आदि शामिल रहे।
वहीं जिले से देहरादून निदेशालय में तालाबंदी कार्यक्रम में संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी, जिला मंत्री इन्दुवर जोशी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, जिला महिला संगठन मंत्री ज्योति, भूपेश जोशी जिला संगठन मंत्री, गिरीश गहतोड़ी जिला मीडिया प्रभारी, प्रांत मनोनीत सदस्य ललित भट्ट, चम्पावत ब्लॉक अध्यक्ष विनोद गहतोड़ी, दीपक चौड़ाकोटी चम्पावत ब्लॉक कोषाध्यक्ष देहरादून में मौजूद रहे।