चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

सरकार की सदबुद्धि के लिए शिक्षक संघ ने किया तृपण कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

गंडकी नदी के तट पर चम्पावत के डिप्टेश्वर महादेव मंदिर के पास दी गई तिलांजलि

विभागीय प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली को निरस्त करने सहित तीन मांगों को लेकर आंदोलनरत है शिक्षक संघ

चम्पावत। शिक्षकों की पदोन्नति (एलटी से प्रवक्ता, एलटी प्रवक्ता से प्रधानाध्याक, प्रधानाध्यापक से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति), विभागीय प्रधानाचार्य सीधी भर्ती की नियमावली को निरस्त करने और स्थानांतरण की प्रक्रिया को लागू किए जाने की मांग को लेकर आंदोलित राजकीय शिक्षक संघ ने रविवार को लेकर तिलांजलि दी। पितृ पक्ष की अष्टमी के दिन रविवार 14 सितंबर को शिक्षकों ने तिलांजलि कार्यक्रम डिप्टेश्वर मंदिर के निकट गंडकी नदी के तट पर किया। संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी का कहना है कि सरकार को सदबुद्धि आए, इसके लिए तर्पण किया गया है। बताया कि अपनी तीन मांगों को लेकर प्रदेशभर के नाराज शिक्षक अब 17 सितंबर को देहरादून सचिवालय और मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेंगे।

तर्पन कार्यक्रम के बाद प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने आरोप लगाया कि पदोन्नति सहित तमाम न्यायोचित मांगों की लंबे समय से अनदेखी की जा रही है और पिछले साल से विभागीय प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के तुगलकी फरमान से शिक्षकों की पदोन्नति की भविष्य की राह रोकी जा रही है। इसे कतई बर्दाशत नहीं किया जाएगा। नारेबाजी के बीच शिक्षकों ने सरकार को चेताते हुए कहा कि जब तक सरकार संगठन की मांगों को मान नहीं लेती, ये आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान संघ के जनपदीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार, संगठन मंत्री गिरीश जोशी, प्रवक्ता कुंवर प्रथोली, ब्लॉक के अध्यक्ष विनोद गहतोड़ी, मंत्री भूपेश जोशी, लोहाघाट ब्लॉक के अध्यक्ष दीपक अधिकारी, मंत्री गोविंद मेहता, बराकोट ब्लॉक के मंत्री नवीन बिष्ट, संजीव कुमार पंत, विजय जोशी, सामश्रवा आर्य, हीराबल्लभ पांडेय, विनोद सिंह धोनी, महेश भट्ट, चंदन अधिकारी, जगन्नाथ गोस्वामी, पंचदेव पांडेय बीना जोशी, तुलसी गोस्वामी, नीतू उप्रेती, ममता सोराड़ी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल रहे। वहीं पाटी ब्लॉक इकाई ने संयुक्त मंत्री नरेंद्र गोस्वामी के नेतृत्व में शिवालय मंदिर में विभागीय प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमवाली का तर्पण कार्यक्रम किया।

चम्पावत में डिप्टेश्वर मंदिर के समीप गंडक नदी किनारे प्रदर्शन करते शिक्षक।