बाराकोट में आयोजित किया गया तहसील दिवस, डीएम ने सुनी समस्याएं, बिजली, पानी, सड़क समेत तमाम समस्याएं उठीं


चम्पावत। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने मंगलवार को तहसील बाराकोट में आयोजित तहसील दिवस में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना। विकास खंड सभागार में आयोजित तहसील दिवस में उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में आए आवेदन पत्रों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय से किया जाए। आम जनता की शिकायतों का निस्तारण सही समय पर गुणवत्ता परक किया जाए तथा निस्तारित की गई समस्या की जानकारी शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। तहसील दिवस में सड़क, पानी, आपदा व सड़कों में हो रही अनियमितताओं व आय प्रमाण पत्र समेत कुल 56 फरियादियों की समस्याओं को दर्ज करके उन्हें उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए। कुछ का निस्तारण जिलाधिकारी ने मौके पर ही कर दिया। शेष समस्याओं के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के समक्ष ग्रामीण क्षेत्रों में बंद सड़क संपर्क मार्ग शीघ्र खोले जाने की मांग उठाई।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को सभी क्षेत्रों में जेसीबी मशीनें लगाकर बंद ग्रामीण सड़क मार्गों को तुरंत खोले जाने व जहां-जहां गड्ढे हैं उन्हें भरे जाने और नालियों व कल्वर्ट की सफाई व झाड़ी कटान कराने के निर्देश दिए। फरतोला क्षेत्र में आपदा के दौरान कुछ मकानों में आई दरारों के संबंध में तहसीलदार को प्रभावित परिवारों को किराए के भवन में शिफ्ट कर आपदा मद से किराया उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


ग्राम प्रधानों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि क्षेत्र में तीन ही जिला पंचायत विकास अधिकारी हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को तत्काल दो अन्य वीपीडीओ को अन्यत्र से यहां तैनात करने के निर्देश दिए। देवरारबनी में प्रधान द्वारा टैंक के निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को 20 दिन में टैंक का निर्माण कराने के निर्देश दिए।
विभिन्न क्षेत्र के प्रधानों व जनप्रतिनिधियों ने टैक्सी का किराया तय कराये जाने के सम्बंध में कहा। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व संभागीय परिवहन अधिकारी को टैक्सी चालकों के साथ बैठक करने के साथ ही किराया निर्धारित कर प्रत्येक टैक्सी में चस्पा करने के निर्देश दिए।
जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी को बाराकोट में पुलिस चौकी खोलने की मांग की। इस पर उप निरीक्षक द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है कि पुलिस चौकी के लिए भूमि चयनित की जा चुकी है तथा शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जिलाधिकारी ने कहा जब तक चौकी नहीं खुलती तब तक पुलिस द्वारा रात्रि गश्त की जाए। वहीं ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने बिसराड़ी में एएनएम सेंटर खोलने, पीएससी में स्टाफ नर्स की तैनाती किए जाने, शिव मंदिर रेगड़ू तक सड़क सुधारीकरण कार्य कराए जाने, शिक्षा विभाग के कार्मिकों का अटैचमेंट समाप्त किए जाने, बाजार से ब्लाक कार्यालय तक की रोड की मरम्मत कराए जाने के साथ ही डामरीकरण कराए जाने की मांग उठाई।
डीएम ने जिला पंचायत के भवन में विश्राम गृह बनाने को लेकर अधिशासी अधिकारी जिला पंचायत को विश्राम गृह के निर्माण को लेकर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। क्षेत्र में श्रम विभाग में श्रमिकों के पंजीकरण हेतु जिलाधिकारी ने श्रम विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक माह की 2 तारीख को विकासखंड 12 कोर्ट में शिविर लगाने के निर्देश दिए। बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय देवरानी में 35 बच्चों में एक अध्यापक है। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि शीघ्र एक अतिरिक्त शिक्षक की तैनाती यहां की जाए। विभिन्न वन पंचायतों में सुरक्षा दीवार एवं मनरेगा के कार्य करने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी वन पंचायतों में पौधारोपण तथा आवश्यक सुरक्षा दीवार के प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में आकर लोगों की समस्याएं सुनने का अवसर मिलता है और उनका समाधान भी किया जाता है। निश्चित रूप से जो भी समस्या आज तहसील दिवस पर आई हैं उनका समाधान विभागों द्वारा समयाअंतर्गत किया जाएगा। तहसील दिवस में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बहादुर सिंह फर्त्याल, ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदाबल्लभ बगौली, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम रिंकू बिष्ट, परियोजना निदेशक विमी जोशी, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी व तहसीलदार समेत क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
