चम्पावत में तहसीलदार ने 12 दुकानों का किया चालान, वसूले 4800 रुपये
चम्पावत। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी के आदेशानुसार व अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा व उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट के दिशा निर्देशन में तहसीलदार ज्योति धपवाल ने फुलारागाँव, मुड़ियानी, पुलिस लाइन, जुप व मुख्य बाजार में सिंगल यूज पलास्टिक को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान 12 दुकानों का चालान करते हुए 4800 रुपये का अर्थ दंड वसुला। तहसीलदार ज्योति धपवाल ने लोगों से अपील की है कि जब भी वे घरों से बाहर निकलें तो अपने साथ जूट आदि के थैले लेकर निकलें, जिससे प्लास्टिक का उपयोग ना हो सके। इसके लिए लोगों को अपने आप से शुरुआत करनी पड़ेगी। सभी को ‘जब हम सुधरेंगे, तब समाज सुधरेगा’! इस सोच के साथ चलना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक को बंद करने को लेकर शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान के साथ ही छापामार अभियान चलाकर अर्थदंड वसूला जाएगा। अभियान में राजस्व निरिक्षण संजय उनियाल, राजस्व उप निरिक्षण मोहित मेहता, पवन जुकरिया, प्रकाश सिंह कुंवर, कमल कुमार आदि लोग शामिल रहे।