चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : तल्ली छीनीगोठ में स्मैकियों का आतंक, ग्रामीणों ने उठाई कार्रवाई किए जाने की मांग

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। निकटवर्ती ग्राम पंचायत छीनीगोठ तल्ली में अराजक तत्वों द्वारा स्मैक का सेवन करने और बिक्री किए जाने से ग्रामीण खासे परेशान हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल चेतन रावत को ज्ञापन सौंप कर ऐसे अराजकत्तवों पर तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की।

कोतवाली पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को ज्ञापन सौंपकर कहा कि गांव में कुछ अराजक तत्व नशे का कारोबार कर रहे हैं। इसमें गांव के अलावा कुछ बाहरी तत्व शामिल हैं। यह गांव में अराजकता और दहशत फैला रहे हैं। छीनी कंपाटमेंट 02 के जंगल में गांव के किनारे सुबह और शाम यह लोग बैठे रहते हैं। विरोध करने और पुलिस में शिकायतें करने पर घरों आकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इससे गांव के लोग दहशत में हैं। उन्होंने ऐसे अराजकतत्वों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में सुरेश चंद्र गहतोड़ी, नवीन चंद्र नरियाल, सुनील, पुष्कर, राहुल राम, ओम प्रकाश, नवीन भट्ट, सुनील नरियाल आदि शामिल रहे।

Ad