जनपद चम्पावतनवीनतम

देर रात में धौन व स्वाला के बीच फंसे आरएसएस कार्यकर्ताओं को प्रशासन की टीम ने किया रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बनबसा से आरएसएस का प्रशिक्षण लेकर आ रहे 47 प्रशिक्षणार्थीयों का दल कल देर रात्रि में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित धौन-स्वाला में फंस गया। इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी को रेस्क्यू कर गंत्वय को भेजा।


तहसीलदार ज्योति धपवाल ने बताया की आपदा कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर वे अपनी टीम, रोडवेज व शहर के निजी स्कूल की बस को लेकर मौके पर पहुंचीं। इसके बाद फंसे हुए लोगों के बीच में पहुंचकर उनको बस्तिया गूंठ गांव के मध्य से बने सम्पर्क मार्ग में जाकर देर रात्रि में रेस्क्यू कर सड़क में लाया गया। बताया गया कि फंसे हुए लोगों में आरएसएस कैंप से लौट रहे चम्पावत क्षेत्र के 28 प्रशिक्षणार्थी व 3 प्रशिक्षक, लोहाघाट क्षेत्र के 14 प्रशिक्षणार्थी, तीन प्रशिक्षक व 1 व्यवस्थापक सहित कुल 49 लोग व लगभग 18 अन्य राहगीर थे। फंसे हुए लोगों में विद्या मन्दिर चम्पावत के चन्द्र शेखर जोशी, तहसील प्रचारक नवीन चन्द्र, जिला कार्यवाहक शेखर जोशी, संघ के चन्द्र किशोर बोहरा, विद्या मन्दिर लोहाघाट के प्रधानाचार्य गगन सिंह बोहरा, सरस्वती शिशु मंदिर के जीवन जोशी, संजय भट्ट भी शामिल थे।


तहसीलदार ने बताया की एक बार प्रशिक्षणार्थियों का दल अंधेरे में रास्ता भटक गया था। जिस पर बस्तिया गूंठ के पूर्व ग्राम प्रधान नारायण दत्त भट्ट से सम्पर्क कर उनसे सहयोग लिया गया। उन्होंने गांव के युवाओं के साथ दल के लोगों को सही रास्ते में लाकर गाड़ी तक पहुंचाया। जिस पर उनका व उनकी टीम का आभार जताया गया। सभी के सड़क पर पहुंचने के बाद उन्हें सूक्ष्य जलपान कराने के बाद प्रशासन की टीम ने बसों में बैठाकर गंत्वय की ओर रवाना किया। रेस्क्यू टीम में राजस्व, पुलिस, एसटीआरएफ, एनएच कर्मी व गांव के लोग शामिल रहे। मौके पर तहसीलदार ज्योति धपवाल, कोतवाल योगेश उपाध्याय, राजस्व निरीक्षक पुष्कर नाथ गोस्वामी, एसआई नरेन्द्र सिंह लटवाल, एनएच के चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह रैंसवाल, कमल कुमार, नारायण दत्त भट्ट, प्रकाश भट्ट आदि मौजूद रहे।

Ad