चम्पावत : अटल आवास के लाभार्थियों का भवन कर होगा माफ, पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने की पत्रकार वार्ता

चम्पावत। नगरपालिका क्षेत्र में अटल आवास योजना के लाभार्थियों का भवन कर माफ होगा। इसके अलावा नगर में जल कर और भवन कर की भी फिर से समीक्षा कर नागरिकों को राहत पहुंचाई जाएगी। मंगलवार 11 मार्च को अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए ये बात पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने कही। साथ ही कहा कि नगर में सीवरेज की समस्या को दूर करने के लिए शीघ्र सीवर लाइन बनाए जाने और सर्किट हाउस के पास बने ट्रेचिंग ग्राउंड के कूड़े के निस्तारण की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।


पालिकाध्यक्ष पांडेय ने बताया कि सभी वार्डो में जनता के साथ बैठक कर समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। सभी वार्डों में विकास कार्यों की निगरानी के लिए संबंधित वार्ड के सभासद की अध्यक्षता में वार्ड निगरानी समिति का गठन किया जाएगा। इसके अलावा जरूरी स्थानों पर नए पार्कों का निर्माण, पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था के साथ साफ सफाई को विशेष तवज्जो दी जाएगी। वार्ता के दौरान अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, प्रदीप भट्ट, पवन पांडेय, मदन राम आदि मौजूद थे।
