स्वास्थ

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न, एसोसिएशन ने उठाई ये मांगें

ख़बर शेयर करें -
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के द्विवार्षिक अधिवेशन में मौजूद सीएमओ, पीएमएस व अन्य अधिकारी।

चम्पावत। जिला अस्पताल में रविवार को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। इस मौके पर सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी और जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. आरके जोशी ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य और चिकित्सा व्यवस्था की मुख्य धुरी हैं। सीएमओ ने कहा कि फार्मासिस्टों की सुविधाओं और वाजिब मांगों को पूरा करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर एसोसिएशन ने अस्पतालों में पर्याप्त सामग्री उपलब्ध कराने, फार्मासिस्टों के खाली पदों को भरने, कोविड काल में तैनात फार्मासिस्टों को न हटाने संबंधी मांग पत्र सीएमओ को सौंपा। उन्होंने फार्मासिस्टों की सेवा पुस्तिकाओं, जीपीएफ, एनपीएस पासबुक को हर माह अपडेट करने, गोपनीय प्रविष्टि समय से दर्ज करने, एसीआर को लंबित न रखने, दवाइयां ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराने, कोविड ड्यूटी के लिए तैनाती स्थल से वाहन सुविधा देने, कर्मियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए त्रैमासिक बैठक करने, यात्रा बिलों के भुगतान की मांग भी उठाई। अधिवेशन में पीएमएस संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. एचएस ऐरी, एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडेय, डॉ. श्वेता खर्कवाल, एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र अधिकारी, उपाध्यक्ष गोकुल मेहता, कोषाध्यक्ष केएल आर्या, मंडलीय अध्यक्ष आरएस अधिकारी, सचिव डीके जोशी ने विचार रखे। संगठन के महामंत्री मुकुल राय ने संचालन किया। अधिवेशन में मिनिस्टीरियल फेडरेशन जिलाध्यक्ष एसएस सौन, एमसी जोशी, विष्णु गिरी गोस्वामी, मनोज पुनेठा, गिरीश खर्कवाल, सुरेश पाटनी, सुरेश जोशी, अनिल गड़कोटी, मनोज टम्टा, कुलदीप राय आदि मौजूद रहे।