नवीनतमनैनीतालहादसा

बाइक पेड़ से टकराई, बुझ गया घर का इकलौता चिराग, एक घायल

Ad
ख़बर शेयर करें -

रवि खत्री अपने परिवार का इकलौता बेटा था। परिवार में उसकी तीन बहनें हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है। जबकि, एक बहन अभी पढ़ाई कर रही है।

रामनगर/नैनीताल। रामनगर में त्योहार के दिन हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। टेड़ा गांव के पास ओवरटेक के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि, उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

Ad

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान रवि खत्री के रूप में हुई है। रवि खत्री अपने परिवार का इकलौता बेटा था। परिवार में उसकी तीन बहनें हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है। जबकि, एक बहन अभी पढ़ाई कर रही है। रवि की शादी दो साल पहले ही हुई थी और उसकी एक साल की मासूम बेटी भी है। बताया जा रहा है कि रवि अपने परिवार का एकमात्र वारिस था और हाल ही में उसके पिता हीरा सिंह ने उसके लिए दूध की डेयरी भी खोली थी। ताकि, परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। हादसे में रवि के साथ बाइक पर सवार 22 वर्षीय सुमित बोरा पुत्र जसवंत बोरा निवासी बासिटीला गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक बाइक से जा रहे थे और टेड़ा गांव के पास एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे के तुरंत बाद पीछे से आ रहे उनके साथी दूसरी बाइक से दोनों घायलों को रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने रवि खत्री को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, सुमित की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक रवि खत्री ब्रो-डेड था। जबकि, सुमित के सिर में गहरी चोट है और कान से खून निकल रहा था। इसलिए उसे रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने में रवि की बहन की शादी भी होनी थी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।