जनपद चम्पावतनवीनतम

सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल के निर्देशन में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल में रक्तदान किया। कार्यक्रम जिला प्रभारी विपिन पांडेय के दिशा-निर्देश व जिलाध्यक्ष मोहित पाठक के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिलाध्यक्ष पाठक ने बताया कि कोविड-19 की महामारी के दौरान रक्त की कमी को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविर लगाकर रक्त की आपूर्ति की जा रही है। जिसमें युवा बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चम्पावत जिले में रक्त की कमी नहीं होने दी जाएगी। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हर समय रक्तदान के लिए तैयार हैं। युवा मोर्चा द्वारा लगातार सेवा का कार्य किया जा रहा है। राशन वितरण, स्वैच्छिक रक्तदान, मास्क, सेनेटाइज, फल-जूस वितरण आदि के तहत कोरोना योद्धा और लोगों को सहयोग किया जा रहा है, जो कि लगातार जारी रहेगा। पाठक ने बताया कि अस्पताल प्रशासन को आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान करने वाले 100 कार्यकर्ताओं की सूची भी सौंपी। कार्यक्रम में जिला महामंत्री शैलेश जोशी, जिला मंत्री मुकेश गहतोड़ी, नगर अध्यक्ष गौरव पांडेय, योगेश पुनेठा, पारस महर, सूरज बोहरा, पीयूष जोशी, विकास गिरी, हरीश जोशी, सचिन गहतोड़ी, संजू चौधरी, राजीव बिनवाल, सौरभ नयाल, बब्लू तड़ागी, मन्नू जोशी, भगत अधिकारी आदि मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड