रामनगर में झाड़ियों में मिला युवक का शव, हल्द्वानी में किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर के ग्राम उमेदपुरा इलाके में झाड़ियों के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। शव मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शव की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

घटना रामनगर विकासखंड के उमेदपुरा गांव की है। जहां दोपहर के समय ग्रामीणों ने झाड़ियों के पास एक युवक का शव पड़ा देखा। शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत एक-दो दिन पहले हुई होगी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक युवक हाल ही में इसी इलाके में स्थित एक रिसॉर्ट में दिल्ली से आए सैलानियों के साथ चालक के तौर पर आया था। बताया जा रहा है कि दिल्ली से आए मेहमान कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस लौट गए, लेकिन युवक को वहीं छोड़ गए थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक को अंतिम बार रिसॉर्ट के आसपास ही देखा था। वहीं युवक की जेब से ऐसा कोई पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष प्रतीत हो रही है। आसपास के लोगों और रिसॉर्ट प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है।
किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत…
वहीं हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। किशोरी चार भाई बहनों में तीसरे नंबर की थी। घटना के समय परिजन घर के पहली मंजिल में थे जबकि किशोरी ग्राउंड फ्लोर में थी। फिलहाल किशोरी के मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।


