क्राइमदेशनवीनतम

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या, खून से लथपथ मिला शव, बिहार के मूल निवासी थे

ख़बर शेयर करें -

बेंगलुरु/कर्नाटक (चम्पावत खबर डेस्क) । कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या कर दी गई और उनका शव रविवार को बेंगलुरु शहर के एचएसआर लेआउट स्थित उनके घर पर खून से लथपथ मिला। पुलिस के मुताबिक, पूर्व डीजीपी की चाकू घोंपकर हत्या की गई है, क्यों कि शव पर घाव के निशान पाए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया है कि ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर पर शव खून से लथपथ पड़ा मिला। पुलिस ने घटना के संबंध में प्रकाश की पत्नी और बेटी से पूछताछ शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सेंट जॉन अस्पताल भेज दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिटायर्ड डीजीपी ने पहले भी अपने कुछ करीबी सहयोगियों से अपनी जान को खतरा होने की चिंता जताई थी। पुलिस को भी परिवार के किसी करीबी सदस्य पर रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की हत्या में शामिल होने का संदेह है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के संबंध में बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ACP) विकास कुमार ने बताया है कि आज दोपहर बाद करीब 4-4:30 बजे हमें हमारे पूर्व डीजीपी और आईजीपी ओम प्रकाश की मौत की सूचना मिली। उनके बेटे से संपर्क किया गया है और वह घटना के खिलाफ शिकायत दे रहे हैं। उसके आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। मामला दर्ज होने के बाद विस्तृत जांच की जाएगी। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि मामला आंतरिक हो सकता है। ऐसा लगता है कि वारदात में किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इतना खून बह गया कि मौत हो गई।

मूल रूप से बिहार के चंपारण के रहने वाले 68 वर्षीय ओम प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। वह कर्नाटक होम गार्ड्स और फायर ब्रिगेड के महानिदेशक थे। उन्होंने 2015 से 2017 तक राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में भी काम किया था। ओम प्रकाश ने भूविज्ञान में एमएससी की डिग्री हासिल की थी।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड