टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के समीप सिख श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरने से बाल बाल बची, तस्वीरें व वीडियो देखें
चम्पावत। दो दिनों तक लगातार हुई बारिश से टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत कहीं कहीं पर बेहद खस्ताहाल हो गई है। स्वाला के समीप भी सड़क बेहद संकरी हो गई है। यहां पर आज सिख श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में गिरने से बाल बाल बची। बताया जाता है कि बस में 50 सिख श्रद्धालु सवार थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंजाब के भटिंडा से एचआर62ए/3231 बस से चम्पावत के सुप्रसिद्ध गुरुद्वारा रीठा साहिब दर्शन के लिए श्रद्धालु आ रहे थे। इसी दौरान स्वाला के पास रोड संकरी होने के कारण बस नहीं बस पूरी नहीं निकल पाई और बस का एक टायर खाई की ओर चला गया। बस लटक गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। वे आनन फानन में नीचे उतर गए। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं तथा बस को हटाने के लिए क्रेन भेजी गई है। मालूम हो कि भारी बारिश के चलते स्वाला के समीप सड़क काफी क्षतिग्रस्त हुई है। वहां पर मलवा भी काफी आया था। जिससे सड़क कल दिनभर जाम रही। किसी तरह आज सुबह सड़क खोली जा सकी।