टनकपुर रोड पर आठवां मील के समीप कार पहाड़ी से टकराई, दंपति घायल

टनकपुर। टनकपुर से अमोड़ी जा रही अल्टो कार आठवां मील के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई। हादसे में कार सवार दंपति घायल हो गए। जानकारी के अनुसार टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर टनकपुर से अमोड़ी जा रही कार यूके03/9495 आठवां मील के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार होकर डिग्री कालेज अमोड़ी में पेपर देने जा रहा दंपति घायल हो गया। वाहन को दीपक जोशी (27) पुत्र प्रेम बल्लव जोशी व उनकी पत्नी विमला (22) घायल हो गए। चम्पावत से टनकपुर को आ रहे बीडीओ कमल पांडे ने दोनों घायलों को अपने वाहन से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया। जहां डा.उमर और जीवन ने उनका उपचार किया। बताया कि वाहन चालक दीपक जोशी के सिर पर चोट लगी है। उनकी पत्नी विमला के हाथ में चोट लगी है। बताया जा रहा है कि हादसा चालक दीपक को झपकी आने के चलते हुआ।

