उत्तराखण्डनवीनतमनैनीताल

कैंची धाम जा रहे बरेली के श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत, 6 घायल

Ad
ख़बर शेयर करें -

भवाली से पांच किलोमीटर आगे निगलाट के पास श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो कार 50 फीट गहरी खाई में गिर गई

नैनीताल। जनपद नैनीताल के कैंची धाम के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक स्कार्पियो कार करीब 50 फिट गहरी खाई गिर गई। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले थे। ये लोग कैंची धाम दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में इनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

Ad

उत्तर प्रदेश के बरेली से श्रद्धालु कैंची धाम के दर्शन करने जा रहे थे। अभी ये लोग भवाली से करीब 5 किलोमीटर दूर निगलाट के पास पहुंचे थे कि इनकी स्कॉर्पियों कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार खाई में गिरने की आवाज स्थानीय लोगों ने सुन ली। लोग अपना काम-धंधा छोड़कर दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन को भी दुर्घटना की सूचना दे दी।

पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीमों से पहले लोग हादसा स्थल पहुंच गए। लोगों ने अपने स्तर पर ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। एसडीआरएफ ने कार सवाल लोगों को बाहर निकाला। करीब 50 फीट गहरी खाई से दुर्घटना के शिकार हुए लोगों को ऊपर सड़क तक लाना बहुत कठिन कार्य था। गांव वालों की मदद के एसडीआरएफ घायलों को सड़क तक लाई।

तत्काल इन लोगों को नजदीकी प्राथमिक सामुदायिक केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 2 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है। हादसे में 6 लोग घायल हैं। पुलिस द्वारा दुर्घटना का शिकार हुए लोगों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। एसडीआरएफ की सब इंस्पेक्टर भावना ने बताया है कि बरेली से आए लोगों की कार खाई में गिर गई। ये लोग कैंची धाम जा रहे थे। कार में 9 लोग सवार थे। 3 लोगों की मौत हो गई है। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रभावितों के परिजनों को फोन से सूचना दे दी गई है।

कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि हादसे में घायल ऋषि पटेल (7) पुत्र राहुल पटेल निवासी बरेली एयरपोर्ट एयरफोर्स पीलीभीत रोड, इज्जतनगर, स्वाति (20) पुत्री भूपराम, अक्षय (20) पुत्र चंदन सिंह पटेल, ज्योति (25) पत्नी करन निवासी, करन (25) पुत्र जितेंद्र, राहुल पटेल (35) पुत्र भूपराम, गंगा देवी (56) पत्नी भूपराम, बृजेश कुमारी (26) पुत्री राहुल पटेल और नैंसी गंगवार (24) पुत्री जयपाल सिंह को अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे में घायल लोगों की सूची :—

— ऋषि पटेल s/o राहुल पटेल, उम्र 07 वर्ष
— स्वाति d/o भूप राम, उम्र 20 वर्ष
— अक्षय s/o उमेंद्र सिंह, उम्र 20 वर्ष
— ज्योति w/o करन, उम्र 25 वर्ष
— करन s/o जितेंद्र, उम्र 25 वर्ष
— राहुल पटेल s/o भूपराम, उम्र 35 वर्ष

हादसे में मृतक :—

— गंगा देवी w/o भूप राम, उम्र 56 वर्ष
— बृजेश कुमारी w/o राहुल पटेल, उम्र 26 वर्ष
— नैनस्ती गंगवार d/o जयपाल सिंह, उम्र 24 वर्ष