जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

किरोड़ा नाले में स्कूल बस बहने का मामला, एमडीएम स्कूल के प्रबंधक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। उफान पर आए किरोड़ा नाले में स्कूल बस बहने से बड़ी अनहोनी हो सकती थी, लेकिन एमडीएम स्कूल टनकपुर के प्रबंधक की सूझबूझ से अनहोनी या बड़ा हादसा टल गया।





मंगलवार की सुबह किरोड़ा नाले के तेज बहाव में स्कूल बस बह गई थी। सूचना मिलते ही थाना टनकपुर, फायर स्टेशन टनकपुर तथा एसडीआरएफ के जवानों ने तत्काल मौके पर जाकर देखा तो एमडीएम एकेडमी टनकपुर की एक बस UA-04P/5761 किरोडा नाले में पानी के तेज बहाव के साथ बह गई थी। पर्वतीय क्षेत्र में अत्यधिक बारिश होने के कारण बरसाती नाले में पानी काफी अधिक तीव्र वेग से चल रहा था। ये हादसा काफी बड़ा हो सकता था, लेकिन एमडीएम स्कूल प्रबंधक की सूझबूझ से ये टल गया। उन्होंने रात में हुई बारिश की वजह से किरोड़ा नाला उफान पर आने की जानकारी होने के बाद बस के चालक व परिचालक को निर्देशित किया था वे बच्चों को बस में स्कूल न लाएं। जिस कारण स्कूल के बच्चों को स्कूल नहीं लाया गया व बस खाली बूम क्षेत्र से टनकपुर की तरफ आ रही थी। बरसाती नाला पार करते समय बस नाले के तेज बहाव में बह गई। चालक कमलेश कार्की निवासी बिचई व परिचालक युगल किशोर पंत निवासी टैक्सी स्टैंड बस के साथ बह गए थे। जिन्हें स्थानीय लोगों, एसडीआरएफ टीम, पुलिस बल एवं फायर रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर सकुशल नाले से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टनकपुर पहुंचाया। सुरक्षा के मद्देनजर पूर्णागिरि रोड को पानी का बहाव कम होने तक बन्द किया गया। पुलिस टीम में बूम चौकी प्रभारी सोनू सिंह, कांस्टेबल हरीश बिष्ट, विक्रम सिंह, अग्निशमन के एलएफएम श्याम सिंह, बालमुकंद, डीवीआर धर्मेंद्र लाल, उमेश सिंह, सुनील कुमार, एफएम भूपेंद्र सिंह, सुभाष जोशी, एसडीआरएफ के कांस्टेबल अंशुल पाण्डेय, अजय बोहरा शामिल रहे।