अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने चम्पावत में की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
चम्पावत। अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार एवं जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक जिला सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष मुकेश कुमार ने सभी विभागों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभागों में चलाई जा रही योजनाओं को पात्र लोगों तक अवश्य पहुंचाया जाएं। कहा कि सभी सभी विभागों में आरक्षण के सभी पहलुओं का ध्यान रखा जाए। आबादी के सापेक्ष आरक्षण का लाभ सभी वर्गों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि एससी एवं एसटी वर्ग के लिए जारी धनराशि को केवल संबंधित वर्गों के विकास के लिए ही खर्च किया जाए। विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार कर लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाए। कहा गया कि सभी विभाग शासन स्तर से जारी शासनादेश का पालन करें।
अध्यक्ष मुकेश कुमार ने सूखीढांग एवं पाटी में हुए सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले प्रकरणों का भी संज्ञान लिया। कहा गया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर एवं प्रकरण की गहन जांच कराकर मामले को सुलझाया जाए। दोषियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त न किया जाए। साथ ही कहा गया कि वंचित वर्गों की सुरक्षा एवं विकास के लिए विशेष अभियान चलाकर उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए कार्य किए जाएं। सभी कार्य को समय से संपादित कर उनसे होने वाले लाभ को जरूरतमंद लोगों को पहुंचना सुनिश्चित करें। कहा गया कि बैंकों के माध्यम से विभागों द्वारा दिए जाने वाले ऋण एवं अनुदान को भी आरक्षित वर्गों को समान रूप से वितरित किया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि राज्य का माहौल बहुत अच्छा है। इसलिए माहौल को खराब करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाना चाहिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को भी निर्देशित करते हुए कहा कि जहां भी उत्पीड़न के मामले सामने आते है वहां पर खास नजर रखते हुए आवश्यक कार्रवाई करनी सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने भी सभी संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में सदस्य अनुसूचित जाति आयोग मन्नू महर, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, एएसपी अभिनव चौधरी, डीडीओ संतोष कुमार पंत, एलडीएम प्रवीण गर्बयाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र दीपक मुरारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित,समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र सिंह सामंत, पर्यटन अधिकारी, लता बिष्ट, संबंधित थानाध्यक्ष, अधिशाषी अभियंता जल संस्थान बिलाल युनुस, अधिशाषी अभियंता यूपीसीएल एसके गुप्ता समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।