चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

मुख्यमंत्री ने अपने निवास में चम्पावत जिले के नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत सभी जिला पंचायत सदस्यों का किया स्वागत

Ad
ख़बर शेयर करें -

आम सहमति के आधार पर जिला पंचायत बोर्ड के गठन से विकास के खुलेंगे नए द्वार : मुख्यमंत्री

चम्पावत/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत जिले के लोगों को बधाई देते हुए कहा उन्होंने जिला पंचायत के निर्विरोध बोर्ड का गठन कर मेरी परिकल्पना के आधार पर चम्पावत को मॉडल जिला बनाने के प्रयासों को और मजबूती प्रदान की है।

Ad

मुख्यमंत्री अपने निवास स्थान में चम्पावत जिले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी के नेतृत्व में पहुंचे सभी जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि जिले के लोगों ने आम सहमति आधार पर जिला पंचायत बोर्ड को मजबूती प्रदान करने में जो दूरगामी सोच के साथ भाजपा का साथ दिया है, उससे जिले के विकास के नए द्वार खुलेंगे। उन्होंने सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि चम्पावत को हिमालयी राज्यों का मॉडल जिला बनाने के लिए अपने ज्ञान, अनुभव व सोच का भी लाभ देंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी समेत सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें दिए गए सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब एक दूसरे के पूरक बनकर कार्य करेंगे। बाद में अधिकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत पार्टी के संगठन महामंत्री अजेय कुमार समेत तमाम नेताओं से शिष्टाचार के नाते मिले तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में सचिन जोशी, पुष्पा विश्वकर्मा, हिमानी बोहरा, योगेश जोशी, शैलेश जोशी, सरस्वती चंद, कृष्णानंद जोशी, अशोक महरा, आशा अधिकारी, सुंदर सिंह बोहरा, भोला सिंह बोहरा, डूंगर सिंह परथोली आदि शामिल रहे।