निविदा निरस्त होने की सूचना पर भड़के पालिका के ठेकेदार, दी आंदोलन की चेतावनी
चम्पावत। नगरपालिका की ओर से विभिन्न कार्यों के लिए मांगी गई निविदा निरस्त होने की सूचना से ठेकेदार भड़क उठे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज कर निविदा निरस्त न किए जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि निविदाएं निरस्त हुईं तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। डीएम को संबोधित ज्ञापन गुरुवार को ठेकेदारों ने ईओ को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नगरपालिका के विभिन्न कार्यों के लिए 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक निविदा क्रय किए जाने का कार्य जारी है। उन्हें पता चला है कि बगैर किसी कारण के निविदाएं निरस्त किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। कहा गया है कि अधिकतर ठेकेदारों ने निविदाएं क्रय कर ली हैं। साथ ही निविदाओं का शुल्क भी जमा कर दिया गया है। कहा गया है कि बगैर किसी कारण के निविदाएं निरस्त किए जाने से वित्तीय अनियमित्ता व भ्रष्टाचार होने की संभावना है। ठेकेदारों ने चेतावनी दी है कि यदि निविदा निरस्त की गई तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में मंदीप सिंह ढेक, सुंदर सिंह बोहरा, कपिल खर्कवाल, रमेश भंडारी, प्रकाश नाथ, कृष्णा जोशी आदि शामिल रहे।