चम्पावत में शुरू हुई नगर टैक्सी सेवा, छतार वार्ड की सभासद ने उठाया शानदार कदम

चम्पावत। चम्पावत नगरपालिका की छतार वार्ड की सभासद प्रेमा चिल्कोटी ने चम्पावत नगर के लोगों की मदद के लिए शानदार कदम उठाया है। उनके प्रयास से चम्पावत नगर टैक्सी सेवा शुरू हुई है। जिसका शुभारंभ पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय और विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने किया।

दोनों ने हरी झंडी दिखाकर टैक्सी को रवाना किया। ये वाहन छतार से हर दिन गोलज्यू, हिंग्लादेवी व घटोत्कच मंदिर, जीआईसी चौक, बस स्टेशन, मुख्य बाजार, जिला अस्पताल, पीजी कॉलेज, फुलारागांव, टी गार्डन, नर्सिंग कॉलेज, पूल्ड आवास, विकास भवन, तहसील, ब्लॉक, कलक्ट्रेट, मानेश्वर और बनलेख के बीच चलेगा। इस मौके पर सभासद प्रेमा चिल्कोटी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम पांडेय, बहादुर फर्त्याल, विनीता फर्तयाल, भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर पांडेय, शंकर गोस्वामी, जनार्दन चिलकोटी, नरेश भट्ट, आनन्द अधिकारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, एलपी पाठक, जानकी भट्ट, आशा जोशी, नरेश भट्ट, आनन्द अधिकारी, रेड क्रॉस समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गहतोड़ी, ईओ नगरपालिका अशोक वर्मा, हर गोविन्द बोहरा आदि मौजूद रहे।


