उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइमनवीनतम

खटीमा कोर्ट परिसर में गवाही देने आए दंपति से सरेआम मारपीट, पुलिस और वकीलों ने बचाया, जानें क्या है पूरा मामला…

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा कोर्ट परिसर में अपने मुकदमे में गवाही देने पहुंचे दंपति से कुछ युवकों ने सरेआम मारपीट कर दी। जिससे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। इस बीच परिसर में मौजूद पुलिस और अधिवक्ताओं ने दंपति को युवकों से बचाया। इस मामले में एक युवक को पुलिस ने हिरासत लिया है। जबकि, बाकी लोग कोर्ट परिसर से भागने में सफल रहे। फिलहाल, पीड़ित पक्ष ने खटीमा कोतवाली पहुंचकर नामजद तहरीर सौंपी है। जिस पर अब पुलिस जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है। वहीं, पीड़ित पक्ष खुद की जान का खतरा बताकर सुरक्षा की मांग कर रहा है।

दरअसल, खटीमा न्यायालय परिसर में सोमवार यानी 5 मई को उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब न्यायालय में दायर वाद में गवाही देने आए स्थानीय दंपति से सरेआम कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। जिससे न्यायालय परिसर में फैली अफरा तफरी के बीच न्यायालय में तैनात पुलिसकर्मी और अधिवक्ता हरकत में आए, तब जाकर दंपति को मारपीट कर रहे युवकों के चंगुल से बचाया गया। वहीं, पुलिस कर्मियों ने इस दौरान एक युवक को हिरासत में भी लिया। जबकि, अन्य युवक मौके से भाग गए।

वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित दंपति ने न्यायालय से खटीमा कोतवाली पहुंच कर पुलिस को आरोपी युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वो खटीमा न्यायालय में अपने वाद में पति के साथ गवाही देने गई थी। इसी दौरान न्यायालय से जैसे ही वो गवाही देकर अपने पति के साथ नीचे उतरी, वैसे ही कुछ युवकों ने उसके पति के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

पीड़ित महिला का कहना है कि मारपीट में उसे और उसके पति को चोटें आई हैं। साथ ही कोर्ट में मौजूद पुलिस और अधिवक्ताओं ने उन्हें आरोपी लोगों की मारपीट से बचाकर सुरक्षित किया। इस मामले में पीड़ित महिला ने कई युवकों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए खटीमा कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी को नामजद तहरीर सौंपी है। साथ ही सभी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, पीड़ित महिला के पति ने इन लोगों से जान का खतरा बताकर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।

क्या बोले कोतवाल? वहीं, खटीमा कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने न्यायालय परिसर में मारपीट मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने की बात कही है. साथ ही मारपीट के वीडियो और घटना की जांच कर विधि अनुसार कार्रवाई करने की बात भी कही है. फिलहाल, खटीमा न्यायालय परिसर में दंपत्ति से मारपीट का वीडियो सामने आने के चर्चाओं का बाजार गर्म है कि न्यायालय परिसर में ही अगर आदमी सुरक्षित नहीं तो बाहर कैसे सुरक्षित रह सकता है?