देशनवीनतम

सिर चढ़ कर बोल रहा वीआईपी नंबर का क्रेज, 31 लाख में बिका RJ60CM/0001, जानें किसने खरीदा…

Ad
ख़बर शेयर करें -

VIP वाहन नंबरों की दीवानगी एक बार फिर सुर्खियों में है। जयपुर RTO-1 में हुई ई-ऑक्शन में RJ60CM/ 0001 नंबर 31 लाख रुपये की रिकॉर्ड बोली पर बिका। यह अब तक का राजस्थान का सबसे महंगा वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर बन गया है। यह नंबर जयपुर के बिजनेसमैन राहुल तनेजा ने हासिल किया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी थी। नीलामी से मिली राशि रोड सेफ्टी और ट्रैफिक इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार पर खर्च की जाएगी।

परिवहन एवं रोड सेफ्टी विभाग के जयपुर RTO-1 कार्यालय में आयोजित ई-ऑक्शन में RJ60CM/ 0001 नंबर ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। यह नंबर पूरे 31 लाख रुपये की बोली लगाकर बिका, जो प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे महंगा वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर बन गया है। विजेता बोली लगाने वाले आवेदक राहुल तनेजा को यह प्रतिष्ठित नंबर आवंटित कर दिया गया है।

Ad

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जयपुर RTO-1 के सहायक निदेशक राजेंद्र सिंह शेखावत ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा VIP नंबरों की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और डिजिटल है। RJ60CM/ 0001 सीरीज का यह नंबर ‘चैंपियन’ (CM) श्रेणी में आता है, जो लग्जरी वाहनों के लिए बेहद पसंदीदा माना जाता है। बोली प्रक्रिया 15 अक्टूबर से शुरू हुई थी और 31 अक्टूबर को समाप्त हुई। कुल 12 आवेदकों ने इसमें हिस्सा लिया, लेकिन राहुल तनेजा ने सबसे ऊंची बोली लगाकर बाजी मार ली।

क्योंकि RJ60 कोड जयपुर जिले का है। 31 लाख की बोली न केवल विभाग के राजस्व में इजाफा करेगी, बल्कि VIP नंबरों की मांग को भी दर्शाती है। पहले भी RJ14 सीरीज के नंबर 20-25 लाख तक बिके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब 30 लाख का आंकड़ा पार हुआ। विभाग के अनुसार, नीलामी से प्राप्त राशि का उपयोग रोड सेफ्टी प्रोजेक्ट्स, जैसे ब्लैक स्पॉट सुधार, रिफ्लेक्टर लगवाने और ड्राइवर ट्रेनिंग प्रोग्राम्स में किया जाएगा।

जयपुर के प्रमुख बिजनेसमैन हैं राहुल तनेजा

राहुल तनेजा, जो शहर के एक प्रमुख बिजनेसमैन हैं, ने इस नंबर को अपनी नई लग्जरी कार के लिए चुना। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि यह नंबर मेरे लिए लकी है और स्टेटस का प्रतीक। विभाग की प्रक्रिया बहुत आसान थी। VIP नंबरों में 0001, 0007, 0786 जैसे आंकड़े सबसे ज्यादा डिमांड में रहते हैं, क्योंकि ये शुभ माने जाते हैं। परिवहन विभाग ने बताया कि अगली नीलामी दिसंबर में होगी, जिसमें RJ45 और RJ14 सीरीज के नंबर शामिल होंगे। इच्छुक लोग transport.rajasthan.gov.in पर रजिस्टर कर बोली लगा सकते हैं। आधार राशि 50 हजार से शुरू होती है, लेकिन प्रतिस्पर्धा के कारण कीमतें आसमान छूं लेती हैं।