एडवांस बुकिंग के बाद भी नहीं पहुंचा छलिया दल, दूल्हा ताकता रह गया मुंह, मुकदमा दर्ज कराया
उत्तराखंड अपनी पारंपरिक संस्कृति के लिए देशभर में जाना जाता है। कुमाऊं और गढ़वाल की संस्कृति की झलक अक्सर वैवाहिक कार्यक्रमों में देखने को मिलती है। कुमाऊं में विवाह के दौरान छलिया दल को बुलाया जाता है। हालांकि इस बार पिथौरागढ़ जिले में उस समय विकट स्थिति उत्पन्न हो गई जब शादी की एडवांस बुकिंग के बावजूद भी छलिया दल नहीं पहुंचा। जिससे विवाह का उत्साह पूरा फीका पड़ गया।

जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के रई गांव के निवासी संजय मखौलिया ने अपने पुत्र मनोज मखौलिया के विवाह के अवसर पर तीन माह पहले किनीगाड़ के एक छलिया दल को ₹11,000 एडवांस देकर बुक किया था। बीते रविवार को मनोज का विवाह होना था। बरात तैयार हो गई और दूल्हा भी सज धजकर घोड़ी चढ़ने को तैयार हो गया। मगर विवाह का उत्साह उस समय फीका पड़ गया जब छलिया दल शादी में नहीं पहुंचा।
संजय ने दल के लीडर को फोन मिलाया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जब दूसरी बार फोन किया गया तो उन्होंने फोन बंद कर दिया। जिसके कारण दूल्हा पक्ष के समक्ष परेशानी खड़ी हो गई। उन्होंने बताया कि काफी दुविधा के बाद अधिक धनराशि देकर दूसरा छलिया दल बुलाया गया। जिसके बाद बरात दुल्हन के घर पहुंची। पीड़ित परिवार ने छलिया दल के खिलाफ पुलिस प्रशासन में तहरीर देकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस प्रशासन की ओर से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

