जनपद चम्पावत

जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन नर्सिंग काॅलेज का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी विनीत तोमर ने तारा चैड़ पुनेठी में 73 करोड़ 62 लाख से बन रहे नर्सिंग कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाते हुए बेहतर गुणवत्ता के साथ समयान्तर्गत कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियो को यह भी निर्देश दिए कि निर्माण कार्यो की प्रगति का प्रतिदिन निरीक्षण करें। इसके बाद उन्होने आईटीआई व गौरल चैड़ के निकट स्तिथ रैन बसेरे का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ताकि आपातकाल की स्तिथि में इन भवनों को कोविड-19 कवारंटाइन सेंटर बनाया जा सके। उन्होंने इन जगहों पर बिजली, पानी व शौचालयो की व्यवस्था करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वेर सिंह, अपरजिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरपी खण्डूरी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे, तहसीलदार ज्योति अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड