चंपावतटनकपुरनवीनतमहादसा

पूर्णागिरी दर्शनों को आए श्रद्धालुओं के वाहन चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। रुद्रपुर से पूर्णागिरी माता के दर्शन को आए श्रद्धालुओं के वाहन चालक की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। चालक का शव वाहन से कुछ दूरी पर झाड़ियों में पड़ा मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर मैन मार्केट निवासी सुनील गोयल सोमवार सुबह करीब 7 बजे अपने परिवार के साथ पूर्णागिरी माता के दर्शनों को आए ​थे। मां पूर्णागिरि के दर्शन करने के बाद दोपहर करीब 1 बजे वे शारदा बैराज पहुंचे। सुनील गोयल ने बताया कि दोपहर करीब सवा दो बजे जब वे परिवार सहित लौटकर वाहन के पास पहुंचे तो उनका ड्राइवर 52 वर्षीय ठाकुरदास कहीं नजर नहीं आया। काफी देर इंतजार करने के बाद ड्राइवर को कई बार फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इससे उनकी चिंता बढ़ गई और आसपास काफी खोजबीन की गई, लेकिन ड्राइवर का कोई सुराग नहीं लग सका। शाम करीब 6:00 बजे के आसपास शारदा घाट क्षेत्र में झाड़ियों में ड्राइवर ठाकुरदास का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। फिलहाल ड्राइवर की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। इस दुखद घटना से श्रद्धालु परिवार गहरे सदमे में है। वहीं चालक की मौत क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Ad