कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का शैक्षिक भ्रमण दल लौटा, देश की अमूल्य विरासत के बारे में जाना छात्राओं ने
टनकपुर। शैक्षिक भ्रमण के लिए दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली गया कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं का दल सोमवार को टनकपुर लौट आया है। शैक्षिक भ्रमण पर गए छात्राओं के दल ने दिल्ली में ऐतिहासिक भवनों व स्मारकों का भ्रमण करने के साथ मेट्रो ट्रेन की सवारी का आंनद लिया। विद्यालय की वार्डन प्रेमा ठाकुर ने बताया कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग चम्पावत की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 58 छात्राओं व स्टाफ दल को दिल्ली भेजा गया था। छात्राओं यह दल शुक्रवार को टनकपुर से ट्रेन जरिए दिल्ली रवाना हुआ था। छात्राओं ने शनिवार व रविवार को दिल्ली में संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, लाल किला, इंडिया गेट, राजघाट, कुतुबमीनार जैसी ऐतिहासिक भवनों व स्मारकों का भ्रमण कर देश की अमूल्य विरासत के बारे में जानकारी प्राप्त की। वार्डन ने बताया कि दल ने इस दौरान मेट्रो ट्रेन की सवारी का आंनद भी उठाया। दल में शामिल अधिकांश छात्राएं चम्पावत जिले के दुर्गम पर्वतीय इलाकों की रहने वाली हैं, जिनके लिए दिल्ली भ्रमण, ट्रेन व मेट्रो की सवारी एक प्रकार से कौतूहल का विषय था। दल में बाल विकास विभाग की मीरा जोशी, विद्यालय की अनुदेशिका संजू चंद, मन्नू तिवारी व अन्य स्टाफ भी शामिल था।