जनपद चम्पावतटनकपुर

शारदा नदी के तट पर रिवर फ्रंट के निर्माण की कवायद शुरू, सीएम के निर्देश के बाद सर्वे को पहुंची नमामि गंगे की टीम

ख़बर शेयर करें -
शारदा घाट पर रिवर फ्रंट के निर्माण को लेकर सर्वे करती नमामि गंगे की टीम।

टनकपुर। सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से दिए गए निर्देशों के क्रम में अपर सचिव पेयजल नमामि गंगे उदय राज सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए टनकपुर में शारदा नदी के तट पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के कार्य व बनबसा में मोक्ष एवं स्नान घाट निर्माण नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत कराए जाने को लेकर सर्वे टीम भेजी है।
सर्वे टीम ने टनकपुर पहुंच कर बूम घाट, किरौड़ा नाला व शारदा घाट का सर्वे किया।

टीम ने टनकपुर में शारदा नदी के तट के निकट रिवर फ्रन्ट कार्य के साथ ही पर्यटन की संभावनाएं तलाशीं। साथ ही स्नान घाट एवं मोक्ष घाटों का जायजा लिया। टीम के साथ सर्वे के दौरान सिंचाई विभाग, नगर पालिका एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। सर्वे टीम द्वारा टनकपुर में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के कार्यों के सम्बन्ध में वहां के स्टेकहोल्डर, जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर जानकारियां प्राप्त कीं। इस दौरान जिला प्रशासन से एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, ईओ राहुल कुमार सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता विजयपाल सिंह, वसीम जावेद अली, अपर सहायक अभियन्ता एवं नमामि गंगे उत्तराखंड से पूरन चन्द्र कापडी, अमित शर्मा एवं विवरण आदि मौजूद रहे। सर्वे टीम ने बनबसा मैत्री बैराज में स्नान एवं मोक्ष घाट के निर्माण कार्यों को लेकर भी सर्वे किया। इस दौरान सर्वे टीम द्वारा बनबसा में स्नान एवं मौक्ष घाट विकसित किये जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की।