नवीनतम

टनकपुर स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर बनाने की कवायद शुरू

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए प्रशासन ने स्टेडियम को कोविड केयर सेंटर बनाने की कवायद शुरू कर दी है। एसडीएम हिमांशु कफलटिया ने इसको लेकर स्टेडियम का निरीक्षण् किया। उन्होंने बताया कि पालिका ने बुधवार को स्टेडियम में सफाई आदि का कार्य किया। टनकपुर-बनबसा में संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। कम संक्रमित लोगों को होम आइसोलशन में रखा जा रहा है।गंभीर मरीजों को अन्यत्र भेजा जा रहा था। अब मरीजों को कोविड केयर सेंटर पर ही उचित उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया अभी 50 बेड की सुविधा होगी। आवश्यकता पड़ने पर इसे 200 बेड तक किया जाएगा। बता दें कि तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लोगों को निजी चिकित्सालयों की ओर रुख करना पड़ रहा था। इसको देखते हए प्रशासन, चिकित्सा विभाग सहित कई अन्य लोग कोविड केयर सेंटर की मांग कर रहे थे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड