जनपद चम्पावत

खेतीखान की महिला काश्तकार ने उगाई सात-सात किलो की मूली और कही ये बड़ी बात

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जनपद के खेतीखान क्षेत्र के ग्राम ओली गांव निवासी हेमा देवी ने अपने खेतों में सात से आठ किलो वजन की मूलियां उगाई हैं। अपनी शानदार फसल देखकर वह बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि उनका परिवार पूरे वर्ष अपने ही खेतों में उगी हुई सब्जियों का सेवन करता है। उन्होंने कहा कि हमारी देवभूमि में अपनी आजीविका अर्जन करने के बहुत साधन हैं, परंतु आज का युवा इससे विमुख हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड बने 21 साल हो गए हैं, परंतु उत्तराखंड का वास्तविक किसान जिसकी आजीविका का साधन केवल काश्तकारी है, वह वर्तमान में तमाम आधुनिक संसाधनों के होने के बाद भी इससे विमुख है। यदि किसानों को उनकी उपज का वास्तविक मूल्य मिल जाता तो देव भूमि के काश्तकारों की आधी समस्याओं का निदान हो जाता। यहां तक कि समय समय पर आने वाली प्राकृतिक आपदाओं में भी काश्तकारों के नुकसान भरपाई हेतु मिलने वाला मुआवजा भी चाटुकारिता वाले अपात्र लोगों को मिलता है। सरकार को वास्तविक काश्तकारों की समस्याओं के निदान एवं उसकी फसल के उचित दाम दिलाने हेतु आवश्यक कदम उठाने चाहिए, तभी उत्तराखंड की अवधारणा सकारात्मक होगी अन्यथा सब मिथ्या और धोखा है।