खेलनवीनतमनैनीताल

कुमाऊं प्रीमियर लीग का पहला मैच नैनीताल-अल्मोड़ा के बीच बराबरी पर छूटा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं प्रीमियर लीग का रविवार को आगाज हो गया है। उद्घाटन मैच नैनीताल और अल्मोड़ा के बीच ड्रॉ खेला गया। फुटबाल लीग में छह टीमों के 120 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

मिनी स्टेडियम में रविवार दोपहर बाद नैनीताल व अल्मोड़ा की टीम के बीच खेला गया मैच रोमांचक रहा। मुकाबला एक-एक गोल की बराबरी पर छूटा। इससे पूर्व लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट और विशिष्ट अतिथि सहायक खेल निदेशक रशिका सिद्दीकी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित लीग में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और ऊधम सिंह नगर की टीमें खेलेंगी। विजेता को दो लाख और उपविजेता को एक लाख का नकद इनाम दिया जाएगा। लीग 23 मार्च तक चलेगी। रेफरी दिनेश सिंह, सूरज गोस्वामी रहे। यहां सुभाष अरोरा, शेखर त्रिपाठी, महेंद्र अधिकारी, गिरीश गुप्ता, रमेश शर्मा, गोपाल बिष्ट, हर्षिता गुप्ता, वीरु कालाकोटी, राजेन्द्र सिंह मालरा, शंकर लाल, अनूप ठठोला आदि उपस्थित रहे। नैनीताल टीम के ओनर अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी सुभाष अरोरा, शेखर उप्रेती, महेंद्र अधिकारी, गिरीश गुप्ता, रमेश शर्मा के साथ टीम कोच प्रेम थापा रहे। इसके साथ ही अल्मोड़ा टीम के ओनर गोपाल बिष्ट, हर्षिता गुप्ता, ए.के.गोयल, महेश आर्या, विजय गुप्ता और टीम कोच सुनील भट्ट रहे।

हल्द्वानी के कौशिक नेगी ने दिखाया दम
सलगांवकर क्लब से खेल चुके हल्द्वानी निवासी कौशिक नेगी भी कुमाऊं प्रीमियर लीग खेलने पहुंचे हैं। उन्होंने अपना पहला मैच अल्मोड़ा के खिलाफ खेला। कोच किशोर पाल ने बताया कि कौशिक नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने वाली उत्तराखंड की टीम का भी हिस्सा रहे। कौशिक अब तक गोवा, केरल के स्टार खिलाड़ियों के साथ भी खेल चुके हैं। इसके अतिरिक्त कई नामी खिलाड़ी लीग में पहुंचेंगे।