राजभवन में हुई पुष्प प्रदर्शनी में खूब महकी चम्पावत के फूलों की खुशबू

चम्पावत/देहरादून। बसंतोत्सव के मौके पर हुई प्रदेश स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी में चम्पावत के फूलों की खुशबू खूब महकी। प्रदर्शनी राजधानी देहरादून के राजभवन में हुई। जिला उद्यान अधिकारी त्रिलोकी नाथ पांडेय ने बताया है कि प्रतियोगिता में चम्पावत जिले के 4 बागवानी उत्पादकों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 4 बागवानी उत्पादकों को 6 प्रतियोगिताओं में पहला और एक काश्तकार को दूसरा स्थान मिला।


पाटी विकासखंड के पुष्प उत्पादक राजीव कुमार को कारमेशन व लिलियम पुष्प के लिए और आशुतोष सिंह को स्टोमा व गेंदा पुष्प के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। शहद उत्पादन में श्यामलाताल के हरीश जोशी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। वहीं लिलियम के लिए घनश्याम जोशी को द्वितीय पुरस्कार मिला। बसंत उत्सव में राजभवन देहरादून में जिला उद्यान अधिकारी त्रिलोकी नाथ पांडेय के अलावा चम्पावत जिले के पुष्प उत्पादक प्रदीप पचौनी, मुकेश बिष्ट, घनश्याम जोशी सहित 15 पुष्प उत्पादकों ने हिस्सा लिया।
