जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

कन्या धन योजना का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर छात्राओं ने जुलूस निकाल प्रदर्शन किया, आमरण अनशन की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -
गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत 51 हजार रुपये का लाभ देने की मांग को लेकर लोहाघाट तहसील में प्रदर्शन करती छात्राएं।

लोहाघाट। गौरा देवी कन्या धन योजना से वंचित छात्राओं ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। छात्राओं ने सरकार पर उनके साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। पांच दिन के भीतर योजना के तहत 51 हजार रुपये न मिलने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी। साथ ही नए सिरे से फार्म भरने का विरोध कर पुराने फार्मों के आधार पर योजना का लाभ देने की मांग की। छात्राओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को आम आदमी पार्टी के लोहाघाट विधानसभा प्रभारी राजेश बिष्ट के नेतृत्व में छात्राओं और कार्यकर्ताओं ने नगर के स्टेशन बाजार, मीना बाजार और खड़ी बाजार में जुलूस निकाला। उन्होंने वर्ष 2017 और 2018 में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को गौरादेवी कन्याधन योजना के तहत 51 हजार रुपये देने की मांग की। छात्राओं का कहना था कि सरकार ने योजना के तहत वर्ष 2016 से पूर्व और 2019 के बाद छत्राओं को इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उन्हें 51 हजार रुपये की राशि दी है। वर्ष 2017 और 2018 की छात्राओं को शासनादेश बदलने का हवाला देकर उन्हें 51 हजार के स्थान पर पांच हजार रुपये देने की घोषणा कर उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। आक्रोशित छात्राओं ने कहा कि वह अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगी। उन्होंने पांच दिन के भीतर योजना का पूरा लाभ न देने पर आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। इस मनीषा मेहता, कुसुम, हिमानी शर्मा, दीपिका पुनेठा, सुमन करायत, भास्कर बिष्ट आदि शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड