दरोगा ने पत्रकार से की अभद्रता, कार्रवाई की मांग को लेकर पत्रकार बैठे धरने पर
नैनीताल जिले की लालकुआं कोतवाली में प्रमुख दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार से दारोगा ने अभद्रता की। आरोप है कि पत्रकार को धक्के मार कर कोतवाली से बाहर निकाल दिया गया। इस घटना से आक्रोशित पत्रकार कोतवाल परिसर में धरने पर बैठ गए। प्रदेश के तमाम पत्रकारों ने भी इस घटना पर रोष जताया है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के प्रमुख दैनिक समचारपत्र के लालकुआं संवाददाता प्रकाश जोशी बुधवार को समाचार संकलन के लिये कोतवाली पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वहां पर उपनिरीक्षक मुनव्वर हुसैन से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी शुरू हो गई। जिसके बाद दरोगा ने पत्रकार को अपमानित करते हुए धक्के देकर कोतवाली से बाहर निकाल दिया। मामले की जानकारी मिलते ही लालकुआं के पत्रकारों रोष फैल गया। उन्होंने कोतवाली पहुंच कर दरोगा को हटाये जाने की मांग करते हुए कोतवाली परिसर में धरना शुरू कर दिया। धरने पर बैठने वालों में लालकुआं प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पंत रमाकांत, वरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा, अजय उप्रेती, रंजीत बोरा, शेलेन्द्र कुमार सिंह, प्रकाश जोशी, उमेश पन्त, गोपाल बोरा, मुन्ना अंसारी, सचिन गुप्ता, अभिषेक सिंह, शानू, मुकेश कुमार, गौरव सिंह, नन्दन राम आर्या, सतीश कुमार आदि पत्रकार मौजूद शामिल हैं। पत्रकार से अभद्रता को लेकर राजनैतिक दलों के लोगों में भी रोष है। वे भी पत्रकारों के धरना देने पहुंच रहे हैं।