जनपद चम्पावत

नाला बंद किए जाने का मामला # लोगों ने कहा हमने नहीं लगाई गोल्ज्यू के दरबार में अर्जी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। कर्नाटक अस्पताल के सामने नगरपालिका की ओर से 32 लाख में बनाए गए नाले को कुछ समय से बंद किए जाने के मामले में गोल्ज्यू दरबार में अर्जी लगाने के मामले में तमाम लोगों ने कहा है कि उन्होंने गोल्ज्यू दरबार में अर्जी नहीं लगाई है। इस संबंध में प्रकाशित खबरों में उनके नाम लिखे गए हैं, लेकिन अर्जी लगाने वालों में वह शामिल नहीं हैं। आज कुछ लोगों ने नगरपालिका अध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा है कि नाले के आसपास के भवनों का बरसाती पानी व नालियों का पानी उसी नाले से निस्तारित हो रहा है। भूस्वामी ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में नालियों व बरसात के पानी के निस्तारण को पक्के नाले का निर्माण कराया जाएगा। सीवर के पानी को प्रतिबंधित किया जाएगा। ज्ञापन देने वाले लोगों का कहना है कि गोल्ज्यू दरबार में अर्जी लगाने वाले पत्र से उनका कोई लेना देना नहीं है।