तहसील दिवस में उठा गौरादेवी कन्याधन योजना का लाभ न मिलने का मामला, भारतोली के ग्रामीणों की समस्या भी उठी
चम्पावत। जन समस्याओं के प्रभावी रूप से निस्तारण को लेकर रोस्टर के अनुसार चम्पावत का तहसील दिवस जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में तहसील सभागार चम्पावत में आयोजित हुआ। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का गहनता से परीक्षण करते हुए उनका प्रभावी तरीके से निराकरण करना सुनिश्चत करें। उन्होंने कहा कि जनता के समय व धन की बचत हो और स्थानीय स्तर की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के लिए सभी अधिकारी स्थलीय भ्रमण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त समस्याओं को अधिकारी संवेदनशील व गम्भीर होकर
अपने स्तर से शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण करना सुनिश्तिच करें और की गई कार्यवाही से सम्बन्धित शिकायतकर्ता को अवश्य अवगत कराऐं।
तहसील दिवस में मकान में क्षति, वन पंचायत, आर्थिक सहायता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, भूमि बटवारे, रॉयल्टी, विद्युत, बीएडीपी के कार्य, अवैध खनन रोकने, राशन कार्ड, सड़क, पीएम आवास योजना में आवास चाहने, एएनएम व फार्मासिस्ट के अनैतिक व्यवहार आदि से सम्बन्धित 19 शिकायते पंजीकृत हुई। जिनका निस्तारण जिलाधिकारी ने शीघ्रता से करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया। पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने छात्रों के साथ तहसील दिवस में पहुंच कर वर्ष 2017-18 में उत्तीर्ण छात्राओं को गौरादेवी कन्याधन योजना का लाभ ना मिलने के सम्बंध में शिकायत दर्ज कराई। डीएम को बताया कि वर्ष 2017-18 में उतीर्ण छात्राओं को गौरा देवी कन्याधन के लाभ से वंचित हैं जबकि उनसे बाद कि सभी छात्राओं को कन्याधन का लाभ मिल रहा हैं। इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस समस्या का निराकरण जनपद स्तर से नहीं किया जा सकता बल्कि इस समस्या का हल राज्य स्तर से होगा। इस संबंध में पत्र के माध्यम से शासन को अवगत कराया जाएगा।
कांग्रेस नेता प्रशांत वर्मा ने विकास खंड बाराकोट के ग्राम भारतोली में एनएच के मलवे की वजह से हो रहे नुकसान के चलते ग्रामीणों के विस्थापन और मुआवजा देने की मांग उठाई। दुर्गानंदन खर्कवाल ने नगरपालिका कार्यालय से जीजीआईसी तक सीसी मार्ग बनाए जाने की मांग उठाई। मीना देवी द्वारा कहा गया कि उनका राशन कार्ड एपीएल हैं, जबकि वह बीपीएल राशन कार्ड की पात्र हैं। इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि पात्रता अनुसार राशन कार्ड धारकों का सत्यापन किया जा रहा है। यदि आप बीपीएल कार्ड की पात्र है तो अवश्य ही आपको उसका लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त त्रिलोक सिंह ने वन पंचायत के बर्तनों को ग्राम पंचायत के सुपुर्द करने, टिका राम ने सड़क कटान, मुन्नी देवी ने भूमि बंटवारे व राशन कार्ड, हरीश चंद्र तिवारी ने रॉयल्टी, देवकी देवी ने मकान क्षति ग्रस्त होने, गिरधर सिंह रावत ने अवैध खनन रोकने, जानकी देवी ने सुरक्षा दीवार गिरने, आदि से सम्बन्धित समस्याएं रखीं। तहसील दिवस में प्रभागीय वनाधिकारी मयंक शेखर झा, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी खंडूरी, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, मुख्य कृषि अधिकारी राजेन्द्र उप्रेती, एआरटीओ रश्मि भट्ट, तहसीलदार ज्योति धपवाल, जिला श्रम अधिकारी मीनाक्षी भट्ट, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, ईई यूपीसीएल एसके गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल समेत अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।