चम्पावत : एनएच पर स्वाला में सुबह से लगा है जाम, प्रशासन ने संभाला मोर्चा
चम्पावत। क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते एनएच पर डेंजर जोन स्वाला क्षेत्र में भूस्खलन और मलबा आने से सड़क सुबह से बंद है। डेंजर जोन के दोनों ओर भारी संख्या में यात्री व वाहन फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और कार्यदाई संस्था ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत एवं सफाई कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।



दो पोकलेन मशीनें और एक डोज़र लगातार मलबा हटाने में जुटे हैं। प्रशासन के प्रयासों से मार्ग पर आवाजाही सुचारू बनाए रखने के साथ-साथ शेष सफाई कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। सड़क के दोनों ओर मौजूद यात्रियों के लिए जलपान और अल्पाहार की व्यवस्था की गई, ताकि किसी को असुविधा न हो। साथ ही यात्रियों से सुरक्षा नियमों का पालन करने और धैर्य बनाए रखने की अपील की गई। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है और जल्द ही मार्ग पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा
