उत्तराखण्डजनपद चम्पावतराजनीति

प्रधान संगठन ने उठाई धामी को सीएम व गहतोड़ी को मंत्री बनाए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। ग्राम प्रधान संगठन ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री व चम्पावत से विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी को मंत्री बनाए जाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष मनोज सिंह तड़ागी व अन्य प्रधानों की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लड़ा गया और प्रचंड बहुमत हासिल किया। भले ही मुख्यमंत्री धामी खटीमा से चुनाव हार गए हैं, लेकिन उन्होंने उत्तराखंड में दोबारा भाजपा की सरकार लाकर मिथक को तोड़ा है। कहा गया है कि प्रदेश की जनता पुष्कर सिंह धामी को दोबारा मुख्यमंत्री देखना चाहती है। ज्ञापन में चम्पावत से दोबारा चुनाव जीते ​कैलाश चंद्र गहतोड़ी को मंत्री बनाए जाने की मांग भी उठाई है। कहा गया है कि चम्पावत सीट पर कोई भी विधायक लगातार दूसरी बार नहीं जीता है, लेकिन कैलाश गहतोड़ी ने अपनी मेहनत के बल पर यह कारनामा करके दिखाया है।

मनोज सिंह तड़ागी, जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन चम्पावत

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड