टनकपुर

टनकपुर में चोरी के इरादे से घुसे व्यक्ति ने चौकीदार को घायल किया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नगर के एक क्रशर में रात के वक्त चोरी के मकसद से घुसे व्यक्ति ने विरोध करने पर चौकीदार पर चाकू से हमला बोल दिया। हमले में चौकीदार घायल हो गया। इसके बाद हमलावर फरार हो गया।
कुमाऊं क्रशर में रविवार की रात्रि चोरी के मकसद से घुसे एक व्यक्ति ने ड्यूटी कर रहे चौकीदार पर चाकू से हमला कर दिया। चौकीदार के हाथ में चाकू से गंभीर चोट आई है। शोरगुल होने पर हमलावर बंगाली कॉलौनी की ओर भाग गया। चौकीदार का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। क्रशर स्वामी अनुज अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में मनिहारगोठ चौकी पुलिस को लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया कि बरसात के समय शारदा व स्टोन क्रशर में चोरी की घटनाएं अक्सर बढ़ जाती हैं। क्रशर में चाहर दीवारी न होने के कारण चोर डीजल, बैटरी व गाड़ी का सामान चोरी कर लेते हैं। कई बार चोरों को पुलिस के हवाले किया गया है, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद रहते हैं। एसआइ तेज कुमार ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Ad
Ad Ad Ad