डॉक्टर रखोलिया को हटाए जाने की सुगबुगाहट से सभासद भड़के, सीएम को ज्ञापन भेजा

टनकपुर। उप जिला चिकित्सालय में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. एलएम रखोलिया को हटाए जाने की सुगबुगाहट चल रही है। इसको लेकर सभासद संगठन भड़क उठा है। सभासदों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर डॉक्टर रखोलिया को न हटाए जाने की मांग की है। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को सौंपे ज्ञापन में सभासदों ने कहा है कि उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण टनकपुर क्षेत्र की जनता को अल्ट्रासाउण्ड कराने खटीमा व अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था। जनता की दिक्कतों को देखते हुए टनकपुर में डा. एलएम रखोलिया की अस्थाई तैनाती की गई थी। जिससे क्षेत्र की जनता को बेहद लाभ मिला। अब जानकारी मिल रही है कि उन्हें यहां से अन्यत्र भेजा जा रहा है। इससे क्षेत्र की जनता में रोष पनप रहा है। डॉक्टर रखोलिया को यहां से हटाया जाना क्षेत्र की जनता के हितों पर कुठाराघात होगा। ज्ञापन में डॉ.रखोलिया की टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में स्थाई तैनाती किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सभासद हसीब अहमद, कपिल उप्रेती, योगेश पांडेय, सविता बिष्ट, पूजा टम्टा, तुलसी कुंवर आदि शामिल रहे।

