उत्तराखण्डनवीनतम

ऋषभ पंत की जान बचाने वाले मसीहा हुए सम्मानित, सीएम पुष्कर धामी ने पूरा किया वादा

ख़बर शेयर करें -
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल ले. गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क हादसे में क्रिकेटर ऋषभ पंत की सहायता करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक सुशील कुमार व परिचालक परमजीत को सम्मानित किया। यह सम्मान दोनों के परिजनों द्वारा ग्रहण किया गया।

देहरादून। कार हादसे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ​सदस्य ऋषभ पंत की मदद कर उनकी जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक व परिचालक को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। मालूम हो कि बीते दिनों क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में कार आग के गोले में तब्दील हो गई थी। इस भीषण कार हादसे में पंत की जान बचाने के लिए हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर सामने आए थे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ड्राइवर सुनील कुमार और बस कंडक्टर परमजीत को सम्मानित किया। सुनील कुमार और बस कंडक्टर परमजीत को हरियाणा सरकार ने पहले ही सम्मानित किया था। आज यानी गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड के सीएम धामी ने भी इन्हें सम्मानित किया। बता दें कि कुछ दिनों पहले सीएम धामी ने ये ऐलान किया था कि बस ड्राइवर सुनील कुमार और बस कंडक्टर परमजीत को उत्तराखंड सरकार 26 जनवरी, 2023 को सम्मानित करेगी।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल ले. गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क हादसे में क्रिकेटर ऋषभ पंत की सहायता करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक सुशील कुमार व परिचालक परमजीत को सम्मानित किया। यह सम्मान दोनों के परिजनों द्वारा ग्रहण किया गया।