चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में यहां 52 दिनों से चल रहा आंदोलन शांति पाठ व भंडारे के साथ हुआ संपन्न

Ad
ख़बर शेयर करें -

पाटी/चम्पावत। जनपद के विकास खंड पाटी के दूबड़ में सहकारिता समिति में हुए भ्रष्टाचार के मामले में कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर पिछले 52 दिनों से चल रहा आंदोलन शुक्रवार को शांति पाठ व भंडारे के साथ संपन्न हुआ। आंदोलनकारियों के दबाव में हुई जांच में सचिव को 81 लाख रुपयों की गड़बड़ी का दोषी पाया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सचिव के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो चुका है।

Ad

दूबड़ सहकारी समिति में गबन सहित कई गड़बड़ियों की जांच और कार्रवाई के लिए किसान नेता नरेंद्र उत्तराखंडी के नेतृत्व में गत 4 मार्च से आंदोलन शुरू हुआ था। किसान तब से लेकर अब तक आमरण व क्रमिक अनशन करते आ रहे हैं। किसानों के आंदोलन का ही दबाव था कि प्रशासन ने मामले की जांच कराई। काश्तकारों के बयान दर्ज हुए। तब जाकर पता चला कि समिति के निलंबित सचिव जयराम ने 81 लाख रुपयों की हेराफेरी की है। जांच टीम की रिपोर्ट के बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 316, 318, 336 और 338 के तहत 23 अप्रैल की रात जय राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आंदोलनकारी निलंबित सचिव जय राम की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग का रहे हैं। उत्तराखंडी ने एक माह तक किसानों के हित में ठोस कार्रवाई नहीं होने पर फिर से आंदोलन करने और पंचायती चुनाव के बहिष्कार की भी चेतावनी दी है। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद पाटी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड