टनकपुर : टीजे रोड पर लधिया नदी में बन रहे पुल का सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण
टनकपुर/चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने सीम चूका में टनकपुर–जौलजीवी रोड पर निर्माणाधीन 690 मीटर लंबे पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। लधिया नदी पर बन रहे पुल के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने बताया कि पुल निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। कुछ पेड़ों के पुल निर्माण की जद में आने के कारण वन विभाग (डीएफओ) से पत्राचार किया गया है। इस पर नोडल अधिकारी कैदार बृजवाल ने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निर्माण कार्य को शीघ्र, सुरक्षित एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनपद चम्पावत में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की गई। ग्रामीणों ने बताया कि निरंतर विकास कार्यों के चलते क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। साथ ही ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की समस्या भी रखी गई, जिस पर नोडल अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही चूका गांव को विद्युतीकरण से जोड़ा जाएगा।


पुल का निरीक्षण करने के बाद नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने माता रणकोचि मंदिर में विधिवत दर्शन कर जनपद चम्पावत की सुख-समृद्धि एवं सतत विकास की कामना की।निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने चूका क्षेत्र में बीमारी के कारण दिवंगत हुए स्वर्गीय रविंद्र सिंह के शोक संतप्त परिवार से भेंट कर उनकी माताजी को सांत्वना दी एवं गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय रविंद्र सिंह की पत्नी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं तथा उनके तीन छोटे बच्चे हैं। नोडल अधिकारी द्वारा शासन स्तर से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया तथा संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान के सहायक अभियंता एमसी जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश भट्ट, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा चम्पावत मुकेश जोशी, ग्राम प्रधान पंकज तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

