चम्पावत # किसान, गरीब व मजदूर की बात करने वाली पार्टी को मिलेगा समर्थन, किसान संगठन ने किया शक्ति प्रदर्शन
चम्पावत। गुरुवार को किसान संगठन ने बैठक का आयोजन करने के साथ ही शक्ति प्रदर्शन किया। साथ ही ऐलान किया कि जो किसान, मजदूर व गरीब की बात करेगा, उसे ही चुनाव में समर्थन दिया जाएगा। स्पष्ट किया कि किसान संगठन का चम्पावत जिले में फिलहाल किसी पार्टी को समर्थन नहीं है।
लोहाघाट के छमनिया में किसान संगठन के संयोजक मदन पुजारी के दिशा निर्देशन एवं संचालन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कोषाध्यक्ष केशब चौबे एवं संगठन मंत्री रमेश राय ने की। बैठक में कड़ाके की सर्दी के बाद भी बाराकोट, बर्दाखान, तडीगांव, पाटन, पुल्ला-पंचेश्वर, खालगड़ा, लोहाघाट, खेतीखान, पाटी समेत जनपद के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों के किसानों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। बैठक के दौरान समस्त किसानों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए कहा कि जो भी पार्टी या दल किसानों, गरीबों एवं मजदूरों के पक्ष की बात करेगा, उसी को पूरा संगठन एकमुश्त होकर वोट करेगा। अभी संगठन ने किसी भी दल को अपना समर्थन नहीं दिया है। बैठक में जगदीश जोशी, उर्वा दत्त चौबे, मोहन विश्वकर्मा, गणेश चौबे, हरीश तिवारी, नवीन मेहता, प्रकाश पुजारी, नवीन कुमार, गोविंद चौबे, महेन्दर विश्वकर्मा, हंसा चौबे, दानी राम, मोहन चौबे, शेखर राम, भवान सिंह, भुवन बिष्ट, सुदीप चौबे, गोपाल पुनेठा, देवी दत्त जोशी, डीके जोशी, गोविन्दी देवी, शान्ति देवी, धनी देवी, रीता देवी, तुलसी देवी, नीलावती, राजेश्वरी, अमर कुमार, कैलाश चौबे, जीवन चंद्र, मोहित पांडे आदि सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।