टनकपुर के लोगों ने सीएम धामी की पत्नी को सौंपे विभिन्न मांगों के ज्ञापन, अप स्ट्रीम गेट खोलने की भी उठी मांग


टनकपुर। शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं सीएम पुष्कर धामी की पत्नी गीता धामी को क्षेत्र के लोगों ने विभिन्न मांगों के ज्ञापन सौंपे। उचौलीगोठ की ग्राम प्रधान पूजा देवी ने सीएम को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि पिछले दिनों आई आपदा से उचौलीगोठ के किसानों को खासा नुकसान हुआ है। शारदा नदी के बहाव में काफी जमीन कट गई है। ज्ञापन में जमीनों को बचाने के लिए वायरक्रेट का निर्माण कराए जाने की मांग की है। थ्वालखेड़ा की प्रधान दीपा बोहरा, विधायक प्रतिनिधि हरीश भट्ट, सुंदर बोहरा, यशपाल बोहरा, दलीप सिंह, भीम सिंह, जगदीश थ्वाल आदि ने सीएम को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद हनुमान गढ़ी थ्वालखेड़ा में पुल का निर्माण नहीं हो सका है। पिछले तीन माह से लोग पुल का कार्य शुरू होने की उम्मीद लगाए हुए हैं, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। जिससे क्षेत्र के पांच हजार लोगों में मायूसी छाई हुई है। गणेश सिंह महर, दीपक सिंह उर्फ बिट्टल, त्रिलोक सिंह बोहरा, चंदन सिंह महर, महेश सिंह ने गीता धामी को सौंपे ज्ञापन में मुख्यमंत्री से कहा है कि शारदा नदी का अप स्ट्रीम खनन गेट नहीं खोला गया है। जिससे नदी के बीच टापू बनने से उचौलीगोठ, थ्वालखेड़ा, नायकगोठ को खतरा पैदा हो गया है। नेपाल की ओर नदी ऊंचे में बह रही है और भारत के गांवों की ओर नीचे में बह रही है। जिससे गांवों को खतरा हो गया है। अगर अप स्ट्रीम में खनन खोल दिया जाता है तो इस समस्या से काफी हद तक निजात पाई जा सकती है। इस अवसर पर विधायक कैलाश गहतोड़ी, हेमा जोशी, हरीश भट्ट, अमजद हुसैन, नवयुग रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नीरज सिंह, विशाल अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, संजय अग्रवाल, समाजसेवी गणेश महर दीपक सिंह, महेश सिंह आदि मौजूद रहे।

