बनबसा

बनबसा के जनप्रतिनिधियों ने की मैत्री बस सेवा के संचालन पर नियंत्रण की मांग, थानाध्यक्ष को दिया ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर भारत-नेपाल के बीच मैत्री के नाम से संचालित अवैध मैत्री बसों पर रोक लगाने की मांग की है। ग्राम सभा बनबसा के उप प्रधान सौरभ चंद की अगुआई में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण को दिए ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि नेपाल की ओर से भारत-नेपाल मैत्री के नाम से संचालित होने वाली बसों के वजन से अपनी मियाद पूरी कर चुके शारदा बैराज पुल को खतरा पैदा हो गया। है। पुल की क्षमता के हिसाब से बसों का वजन काफी है। जिससे भारत-नेपाल को जोड़ने वाले पुल को खतरा है। ज्ञापन देते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अवैध मैत्री बसों के संचालन से उत्तराखंड परिवहन निगम को प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान होने के साथ बनबसा के व्यापारियों और टैक्सी चालकों की रोजी-रोटी पर भी असर पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों ने थानाध्यक्ष से गत दिनों परिवहन विभाग के महाप्रबंधक निगम मुख्यालय देहरादून दीपक जैन के आदेश के बाद पुलिस से सहयोग और कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश भट्ट, दीपक सक्सेना, सावन चंद, लक्ष्मण बोरा आदि शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड