जनपद चम्पावतटनकपुर

पूर्णागिरि धाम के पुजारियों ने उठाई काबिज जमीन पर मालिकाना हक दिए जाने की मांग

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम के पुजारियों ने मालिकाना हक दिए जाने के संबंध में मां पूर्णागिरि तहसील के उप जिला अधिकारी हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा है कि वन अधिनियम 2006 के तहत विगत 75 वर्षों या तीन पुस्तों से वन भूमि में निवासरत लोगों को वन अधिनियम 2006 प्रावधान के तहत मालिकाना हक दिए जाने का अधिकार है। साथ ही कहा है कि वे पूजा अर्चना के लिए अपने परिवार के साथ पूर्णागिरि में रहते हैं। पूजा अर्चना के साथ ही दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों को निशुल्क सुविधा मुहैया कराते हैं। इसके बाद भी हमें मालिकाना हक से वंचित रहना पड़ रहा है। इसके चलते वे किसी भी कल्याणकारी योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। हक का प्रावधान है तो इसका हक हमें भी मिलना चाहिए। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन पांडे, गिरीश पांडे, नंदा बल्लभ तिवारी, नवीन पांडे, जनार्दन पांडे, मोहन पांडे, ईश्वर दत्त पांडे, हिमांशु पांडे, रमेश चंद्र तिवारी, कैलाश पांडे आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad