चम्पावत के डीएम नवनीत पांडेय से गिनाईं प्राथमिकताएं, कहा- 2025 तक जनपद चम्पावत को देश का एक सर्वश्रेष्ठ जिला बनाया जायेगा
चम्पावत। जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागंतुक जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की जनपद चम्पावत को आदर्श चम्पावत बनाने की परिकल्पना के अनुरूप प्राथमिकता के तहत जिले के विकास को लेकर कार्य किया जाएगा और 2025 तक जनपद चम्पावत को देश का एक सर्वश्रेष्ठ जिला बनाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर कार्य कराए जाएंगे, सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाए जाने को प्रमुखता से कार्य कराए जाएंगे। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की समस्त योजनाओं को त्वरित गति से नागरिकों तक पहुंचाकर लाभान्वित करना मुख्य लक्ष्य रहेगा। इसके साथ ही मीडिया एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बताये गये जनपद स्तरीय जनहित के मुद्दों का समय रहते समाधान करना, मानसून सीजन के चलते आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतते हुए अलर्ट मोड में रहकर कार्य करना, सुरक्षा व्यवस्था/प्रशासनिक व्यवस्था दूरस्त रखना, जनपद में चल रहे इनेशियेटिव कार्यों को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर जनता को कोई परेशानी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताएं उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी। वे योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए फील्ड में जाकर लोगों से सीधे बातचीत करके योजनाओं की जानकारी लेंगे। सभी लाभार्थी परक योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए प्रयास किये जायेंगे। जनता से मिलने का जो समय निर्धारित है, उसके बावजूद भी दूरदराज से आने वाले फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आंकड़ों पर विश्वास न कर भ्रमण करके सभी लाभार्थी परक योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता उनके द्वारा स्वयं देखी जाएगी। जीरो टारलेंस के आधार पर कार्य किया जायेगा। जनपद में स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा जनपद के विभिन्न जनहित के मुद्दों के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।